जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पांच मार्च को

जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पांच मार्च को
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पांच मार्च को


जगदलपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। बस्तर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 05 मार्च को आयोजित होगा, दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और बस्तर के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में मुख्य वक्ता के तौर प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा भी शामिल होंगे।

कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पांच मार्च को दीक्षांत आयोजित किया जा रहा है, इसमें 93 छात्रों को मेडल दिए जायेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि हम प्रयास कर रहे हैं कि दीक्षांत में ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होकर छात्रों को अपना उद्बोधन दें। उल्लेखनीय है कि बस्तर विश्वविद्यालय में दो वर्ष के बाद दीक्षांत आयोजित हो रहा है, इस वर्ष इसे भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story