जशपुर में धर्मांतरण के आरोप में झारखंड से आए पास्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर, 17 जनवरी (हि.स.)।सरगुजा संभाग के जशपुर जिला के जुरगुम में धर्मांतरण के आरोप में झारखंड से आए पास्टर को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जशपुर के पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बुधवार को जानकारी दी कि आरोपित पास्टर पास्टर के विरेन्द्र लोहरा (46) के खिलाफ धारा 295 क (क),153 (क) के अंर्तगत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि जनपद पंचायत जशपुर के उपाध्यक्ष राजकपूर भगत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जशपुर से लगे ग्राम जुरगुम के एक घर में झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव का निवासी आरोपित पास्टर प्रार्थना से बीमारी का इलाज करने का झांसा देकर मतांतरण का प्रयास कर रहा था।
भाजपा के नेता नीतिन राय, राजकपूर भगत, विकास सोनी सहित हिंदू संगठन और भाजपा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरोपित पास्टर बीमारी और मानसिक परेशानी को प्रार्थना से दूर करने का झांसा देकर पूरे परिवार को मतांतरित होने के लिए दुष्प्रेरित कर रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपित पास्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।