कोरबा : डीएसपीएम पावर प्लांट में ठेका कर्मी मजदूर की मौत, मचा हड़कंप
कोरबा,06 अगस्त (हि. स.)। कोरबा जिले के बुधवारी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पावर प्लांट ( DSPM) 500 मेगावाट प्लांट के अंतर्गत सीनू कंस्ट्रक्शन में आज मंगलवार काे एक ठेका मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों के बीच शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पावर प्लांट में ठेका मजदूरी करने वाला मृतक कृष्णा सूर्यवंशी प्रतिदिन की तरह आज भी कार्य करने के लिए डीएसपीएम प्लांट पहुंचा था, जहां अचानक कृष्णा बेहोश होकर गिर पड़ा, आसपास के लोगों ने उसे तुरंत विभागीय सीएसईबी अस्पताल ले गया जहाँ उसकी मौत की खबर सामने आई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन विभागीय सीएसईबी अस्पताल पहुंचे।
जब हमने DSPM प्लांट के मुख्य अभियंता से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया व वेलफेयर ऑफिसर ने भी फोन रिसीव नहीं किया । कहीं न कहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्लांट के अंदर कोई घटना घटित हुई है जिसे प्रबंधन छिपाने की कोशिश कर रहा है। परिजनों ने भी बताया कि कृष्णा सुबह घर से सही सलामत निकला था अचानक मौत होना ये कही न कही कोई गड़बड़ी का संकेत है और प्रबंधन अपनी लापरवाही से बचने के लिए इसे अकास्मिक मृत्यु का रूप दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।