बस्तर संभाग में लगातार बारिश का दौर जारी, मौसम हुअ खुशनुमा
जगदलपुर, 30 जून (हि.स.)। बस्तर संभाग में लगातार बारिश का दौर जारी है, आज रविवार को भी यहां अच्छी बारिश हुई है। बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में सुबह से ही बदली के बाद दोपहर में लगभग दो घंटे बारिश हुई, बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल तटों से सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। जो चक्रवाती परिसंचरण के साथ औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है और समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर है। जिसके कारण बारिश हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।