जेल का दूषित पानी जा रहा खेतों में, मिट्टी हो रही बंजर

WhatsApp Channel Join Now
जेल का दूषित पानी जा रहा खेतों में, मिट्टी हो रही बंजर


धमतरी, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला जेल और बठेना बस्ती से निकलने वाला निस्तारी पानी किसानों के निजी खेतों में पहुंचने से खेती-किसानी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर सोमवार को बठेना वार्ड के रहवासी किसान बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट जनदर्शन पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल समाधान की मांग की।

किसानों ने बताया कि बीते लगभग दो वर्षों से जिला जेल और बठेना बस्ती का गंदा व बदबूदार निस्तारी पानी उनके खेतों में लगातार बह रहा है। इससे चार से पांच एकड़ तक की फसल हर वर्ष खराब हो रही है। खेतों में हमेशा पानी भरा रहने से न तो समय पर बुआई हो पा रही है और न ही आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग संभव हो पा रहा है। वर्तमान में गर्मी की फसल लगाने की तैयारी है, लेकिन खेतों में जलभराव के कारण ट्रैक्टर तक नहीं जा पा रहा है। किसानों ने बताया कि बदबूदार पानी के कारण उन्हें खुजली व अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। धान की फसल को हाथों से काटकर तुरंत खेत से बाहर निकालना पड़ा, जिससे एक दिन का काम एक सप्ताह में पूरा हुआ। इससे लागत तो बढ़ी ही, साथ ही उपज भी काफी कम हो गई।

किसानों का कहना है कि जब वे अपने स्तर पर खेतों में पानी आने से रोकने का प्रयास करते हैं, तो जिला जेल के अधिकारी और कर्मचारी आकर उसे तोड़ देते हैं। विरोध करने पर जेल में बंद कराने की धमकी तक दी जाती है, जिससे किसान भय और मानसिक तनाव में जी रहे हैं। पीड़ित किसानों ने यह भी बताया कि उन्होंने आठ दिसंबर 2025 को पहले भी कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब तक पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। इसी उपेक्षा से आहत होकर किसान एक बार फिर जनदर्शन पहुंचे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही निस्तारी पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

मांग करने वालों में देवी प्रसाद साहू, चंद्र कुमार साहू, ललित कुमार साहू, नरोत्तम साहू, मनमोहन साहू, हीरा बाई साहू, त्रिवेणी ध्रुव, रोहिणी सिन्हा, पैमीन साहू, रेणुका साहू, काशीबाई, इंद्र साहू, मालती साहू, बिसहत सिन्हा व चमेली साहू सहित अन्य किसान शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story