जगदलपुर : 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस
जगदलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा डॉ. बीआर. अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में भारत सरकार संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसके तहत भारत के संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का ऑनलाइन पाठन हेतु एवं भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाइन क्वीज हेतु वेब पोर्टल बनाया गया है। यह वेब पोर्टल 26 नवम्बर को उपलब्ध रहेगा तथा इसमें भारत के नागरिक भाग लेकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।