जगदलपुर : राजनैतिक दलों की बैठक में लोकसभा निर्वाचन मतदान हेतु प्रस्ताव पर ली सहमति

जगदलपुर : राजनैतिक दलों की बैठक में लोकसभा निर्वाचन मतदान हेतु प्रस्ताव पर ली सहमति
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : राजनैतिक दलों की बैठक में लोकसभा निर्वाचन मतदान हेतु प्रस्ताव पर ली सहमति


जगदलपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान समय के प्रस्ताव और अन्य आवश्यक विषयों के संबंध में प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों की बैठक की गई। आज बुधवार की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार बस्तर जिले के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 85-बस्तर, 86-जगदलपुर एवं 87-चित्रकोट में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्र एलडब्ल्यूई प्रभावित एवं सुरक्षा की दृष्टि से मतदान समय को परिवर्तन एवं अधिसूचित करने के संबंधी प्रस्ताव में चर्चा किया गया। जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों के लिए सुबह 07 से दोपहर 03 बजे तक और असंवेदनशील क्षेत्रों के लिए सुबह 07 से शाम 05 बजे तक मतदान करवाने के लिए प्रस्तावित किया गया।

इसके अलावा 11 मतदान केंद्रों के शिफ्टिंग और संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों हेतु चिन्हांकित पी-2 के लिए नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 07 मतदान केंद्र, बस्तर विधानसभा क्षेत्र के 04 मतदान केंद्र, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 मतदान केंद्र और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 40 मतदान केंद्र के लिए प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चाकर सहमति ली गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग सहित भाजपा, कांग्रेस, आप और जोगी कांग्रेस राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story