जगदलपुर : शिफ्टिंग व पी-2 मतदान केंद्रों के लिए राजनीतिक दलों से ली गई सहमति

जगदलपुर : शिफ्टिंग व पी-2 मतदान केंद्रों के लिए राजनीतिक दलों से ली गई सहमति
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : शिफ्टिंग व पी-2 मतदान केंद्रों के लिए राजनीतिक दलों से ली गई सहमति


जगदलपुर, 28 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने गुरुवार को सुरक्षागत कारणों और ग्रामीणों की मांगों के आधार पर जिले के मतदान केंद्रों में से शिफ्टिंग मतदान केंद्रों और पी-2 मतदान केंद्रों के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर सहमति ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी पी-1 और पी-2 मतदान केंद्रों के प्रस्ताव सुरक्षागत कारणों से करने के लिए संबंध में भी विचार रखे। इस अवसर पर बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, आप पार्टी के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम जगदलपुर, तोकापाल, बस्तर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story