कांग्रेस 24 अगस्त काे सभी जिला मुख्यालयाें में करेगी विराेध-प्रदर्शन, व‍िधायक दल की बैठक में न‍िर्णय

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस 24 अगस्त काे सभी जिला मुख्यालयाें में करेगी विराेध-प्रदर्शन, व‍िधायक दल की बैठक में न‍िर्णय


रायपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी मामले को लेकर आज मंगलवार काे राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधायक की गिरफ्तारी का बड़ा विरोध करने रणनीति बनाई गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत अन्य विधायक रायपुर केंद्रीय जेल पहुंचकर देवेंद्र यादव से मुलाकात की।

बैठक में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने विधायकों से चर्चा की। डॉ. महंत ने कहा कि सरकार ने गलत तरीके से विधायक को गिरफ्तार कराया है। गिरफ्तारी का कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी। सभी विधायक पत्रकारवार्ता कर अपना विरोध जताएंगे। 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story