रायपुर : कांग्रेस ने तीन सदस्यों को पार्टी से किया निलंबित
रायपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है, इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के तीन सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिसमें काेंडागांव के मनीष श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव और सुरेश पाटले को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि अधिकृत उम्मीदवार एवं पार्टी विरोध गतिविधियों को देखते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ये बड़ा एक्शन लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।