कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के साथ ही एनएसयूआई के दो नेता गिरफ्तार
रायपुर , 9 जुलाई (हि.स.)।निजी स्कूल में प्रवेश कर गाली- गलौज करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के साथ ही एनएसयूआई के भी दो नेताओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को एक दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि विकास तिवारी, हेमंत पाल और कुणाल दुबे ने बीते दिनों स्कूल में आकर गाली-गलौज किया है।राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में कांग्रेस नेता विकास तिवारी,एनएसयूआई नेता हेमंत पाल और कुणाल दुबे के खिलाफ गाली गलौज करने और संस्था के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले में 8 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. राजेंद्र नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 452, 294, 34 के तहत मामला दर्ज किया था।
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि मंगलवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड की मांग की गई है। इस मामले की सुनवाई बुधवार को कोर्ट में होगी। तब तक के लिए इन तीनों को जेल भेज दिया गया है। राजेंद्र नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी के प्रशासक संजय त्रिपाठी ने 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। त्रिपाठी के मुताबिक 6 जून की दोपहर को कांग्रेस नेता विकास तिवारी, कुणाल दुबे और हेमंत पाल जबरन स्कूल परिसर में घुसकर संस्थान के नाम से नारे लगा रहे थे। इसके बाद स्टाफ के साथ गाली गलौज किए थे। इस रिपोर्ट पर राजेंद्र नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता विकास तिवारी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आंदोलन कर रहे थे। कांग्रेस नेता विकास तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन भी किया था। विकास तिवारी का आरोप है कि शहर में कृष्णा किड्स एकेडमी की ओर से सुंदर नगर राजेंद्र नगर और शैलेंद्र नगर में जो स्कूल चलाए जा रहे हैं,उनकी मान्यता नहीं है।स्कूलों में फीस नियामक और आरटीई के अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।