कांग्रेस के न्याय योजनाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा : रेखचंद जैन
जगदलपुर, 12 मई (हि.स.)। ओडिशा के कोरापुट संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद उम्मीदवार सप्तगिरि शंकर उल्का एवं जयपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक उम्मीदवार ताराप्रसाद वाहिनिपति के पक्ष में जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने रविवार को अपने सहयोगियों के साथ प्रचार कर कांग्रेस उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। जैपुर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते जैन ने कांग्रेस के न्याय योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होने कहा कि इससे समाज के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं आदि के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है, भाजपा ने 400 पार का नारा देकर अपनी मंशा साफ कर दी है। संविधान-लोकतंत्र को बचाने और महिलाओं, युवाओं, किसानों आदि को सशक्त बनाने के लिए जैन ने कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। जैन के साथ गए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं शकील रिजवी, परमजीत सिंह जसवाल, यशपाल ठाकुर, हेमू उपाध्याय आदि ने भी सभा को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।