जगदलपुर : कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य 100 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

जगदलपुर : कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य 100 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य 100 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल


जगदलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की महापौर और प्रदेश महासचिव के बाद आज रविवार को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य अपने 100 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय में केबिनेट मंत्री केदार कश्यप भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंग मंड़ावी, पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य एवं उनके समर्थकों को भाजपा का गमछा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलायी। साथ ही भाजपा से जुड़ने के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस दौरान बलराम मौर्य ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में 27 वर्ष से काम कर रहा था, लेकिन वर्तमान में कांग्रेस की दूषित विचारधारा से मैं आहत हूं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज अपने 100 से अधिक साथियों के साथ मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story