जगदलपुर : महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने रोजमर्रा की वस्तुएं रखकर किया धरना-प्रदर्शन

जगदलपुर : महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने रोजमर्रा की वस्तुएं रखकर किया धरना-प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने रोजमर्रा की वस्तुएं रखकर किया धरना-प्रदर्शन


जगदलपुर, 02 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण द्वारा केन्द्र सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जताया। खाद्य पदार्थ, सब्जी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी/पीएनजी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के सिरहासार में दैनिक रोजमर्रा की वस्तुएं रखकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। भाजपा के नेता बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करने से भाग रहे हैं। देश की जनता का महंगाई से बुरा हाल है। केंद्र सरकार मात्र दो लोग अडानी, अंबानी की आय बढ़ाने के लिये कर रही है।

पूर्व विधायक रेखचंद ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। केंद्र सरकार को महंगाई नजर नहीं आ रही है। बेरोजगारी से युवा परेशान हैं, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। भाजपा ने दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था। महंगाई कम करने के लिए वादे किए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। पूर्व विधायक ने कहा आज भाजपा सिर्फ और सिर्फ लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है।

प्रदेश महामंत्री यशवर्धन राव ने कहा कि डबल इंजन सरकार के सत्ता में आने के बाद महंगाई चरम पर है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनता के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया जाता तो ये प्रदर्शन और तेज होगा। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस जन-जन तक जाएगी और लोगों को बताएगी कि कैसे अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने देशवासियों के हितों के लिए कोई काम नहीं किया है।

इस दौरान आयोजित सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा, रामाशंकर राव,संतोष सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,योगेश पाणिग्रही, नीलम कश्यप सहित आदि ने सम्बोधित किया। वहीं मंच का संचालन सूर्यापानी के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य,महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू, शामू कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी अतिरिक्त शुक्ला सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story