बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


जगदलपुर, 18 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन चल रहा है। बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के सिरहासार चौक में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने धरना प्रर्दशन किया। कांग्रेस ने धरना स्थल पर ही प्रशासन के अधिकरियों को ज्ञापन सौंपा ।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हिंसा के पीछे भाजपा के लोगों का हाथ है। वहां कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले समाज के लोगों के बीच कुछ उपद्रवी भी मौजूद थे। जिन्होंने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय सहित भारी संख्या में वाहनों को आग लगा दी। इस हिंसा से पूरे राज्य में माहौल अशांत हो गया है। उन्होने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वे राज्य जल रहे हैं। पिछले साल भर से मणिपुर जल रहा है, हरियाणा भी जला था। अब भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ को भी मणिपुर की तरह जलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के लोगों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में सरकार सिर्फ बेगुनाहों की गिरफ्तारी कर रही है। असली गुनहगारों को बचाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story