सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस का धरना

सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस का धरना
WhatsApp Channel Join Now
सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस का धरना


रायपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना दिया।

इस दौरान एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत सहित प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, अंबिका सिंहदेव, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, राजेंद्र तिवारी, अमरजीत चावला, किरण सिन्हा, विक्रम मंडावी, पूनम पांडे, महमूद अली, इम्मानुएल मसीह, मोहन साहू, भीम यादव, सन्नी तुमरेकी, उत्तम साहा, मनहरण यादव, जयंत पाठक, विष्णु सिंह, अनिल कुमार सोनी, अमिता झा, अंजलि साहू, कमलाकांत शुक्ला, जगदीश आहूजा, अविनय दुबे, सोमन लाल ठाकुर, संजीव कुमार, सूर्या शुक्ला, दिलीप गुप्ता, विकास अग्रवाल, शंकर जंघेल, महावीर, विजयकुमार, धमेंद्र सोनी, राजेंद्र साहू, अपराजित तिवारी, प्रदीप देवांगन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story