रायपुर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्ति पर भाजपा ने कसा तंज
रायपुर, 15 अक्टूबर (हि. स.)। कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को महाराष्ट्र में विदर्भ का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए जाने पर भाजपा ने तंज कसा है।
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आशा है कि विदर्भ क्षेत्र में भी असम, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तरह कमाल करेंगे। ओपी चौधरी ने सीधे सीधे भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। अब देखना होगा कि इस पर कांग्रेस की तरफ से क्या कहा जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।