महासमुंद : युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी पद से दिया इस्तीफा
महासमुंद , 31 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह बादल मक्कड़, पार्षद व जिला योजना समिति सदस्य जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ व जिला संयोजक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया रवि सिंह ठाकुर ने रविवार को कांग्रेस व पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।