कांग्रेसी नेता को मिली धमकी, कार्रवाई की मांग को लेकर दंतेवाड़ा बंद

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेसी नेता को मिली धमकी, कार्रवाई की मांग को लेकर दंतेवाड़ा बंद


दंतेवाड़ा, 08 अक्टूबर (हि.स.)। असामाजिक तत्वों पर रोकथाम लगाने की मांग को लेकर रविवार को दंतेवाड़ा बंद किया गया है। कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के साथ गाली गलौज करने के विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर गुंडे, बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता राजकुमार तामो ने बताया कि असमाजिक तत्वों ने मेरे साथ गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस में शिकायत के बाद भी बदमाशों को थाने से छोड़ दिया जा रहा है, जिसकी वजह से आम लोग दहशत में है।

पुलिस पर कांग्रेस नेता ने कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। रविवार सुबह कांग्रेस नेता खुद ही दंतेवाड़ा शहर में व्यापारियों से समर्थन मांगकर विरोध में दुकानें बंद करने की अपील की, जिसके बाद पूरी दुकानें बंद हो गई। कांग्रेस पार्षद नागराज ने बताया बदमाश खुलेआम फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, इसलिए नगर बंद कर व्यापारी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कोतवाली प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि फोन पर धमकी देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारपीट दोनों तरफ से हुई है। काउंटर एफआइआर दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story