छग विस चुनाव : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे रायपुर, भूपेश सहित कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे रायपुर, भूपेश सहित कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत


रायपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच गए हैं। स्वमी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनका स्वागत किया। राहुल के साथ मुख्यमंत्री और कई बड़े नेता भी सीधे फरसगांव, भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हो गए। फरसगांव स्टेडियम में कांग्रेस की आमसभा होने वाली है। जिसके लिए सभा स्थल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी और जनता की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया है।

दोपहर 1 बजे भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। 29 अक्टूबर को कवर्धा और राजनांदगांव के दौरे पर जाएंगे। कवर्धा और राजनांदगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर करीब 3 बजे कवर्धा में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story