कांग्रेस ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय के कमरे को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय के कमरे को लेकर किया प्रदर्शन


जगदलपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय के कमरे को लेकर आज (गुरुवार)निगम के कांग्रेसी पार्षदों के साथ ही शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। निगम में तालाबंदी करने के लिए निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया, करीब एक घंटे तक बहस होती रही । कांग्रेस का कहना है कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय का कमरा अब नियमों के अनुसार कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को मिलना चाहिए। इससे पहले जब महापौर कांग्रेस की थी तब यह कमरा भाजपा के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय को मिला था। लेकिन जब महापौर ने दल बदल कर लिया और भाजपा में शामिल हो गई तो अब कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष है। अब नियमों के तहत इस नेता प्रतिपक्ष के दफ्तर को कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को दिया जाना चाहिए। लेकिन महापौर ने एमआईसी के किसी अन्य सदस्य को यह दफ्तर दिलवा दिया है।

कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से लगातार नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय के कमरे की मांग कर रही है। कुछ दिन पहले कलेक्टर और निगम आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया था। उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।जब मामले में सुनवाई नहीं हुई तो 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निगम महापौर के खिलाफ आज गुरूवार काे प्रदर्शन किया । हालांकि कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम कर रखे थे। नगर निगम के पास करीब 10 फीट ऊंचे बैरिकेड्स लगा रखे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी इसे पार नहीं कर पाए। करीब एक से डेढ़ घंटे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा।

कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि जब से महापौर भाजपा में शामिल हुई हैं, भाजपा ओछी राजनीति कर रही है। उन्हाेने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे शहर का राजनीतिक वातावरण दूषित हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story