जगदलपुर : कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, भाजपा को बस्तर से दिया वाक ओवर : आलोक अवस्थी
जगदलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं मोतीलाल नेहरू वार्ड पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा में भाजपा को वाक ओवर देने का मन बना लिया है और लगता है कि लोकसभा चुनाव को छोड़ कांग्रेस इस बार होली मनाने के मूड में है। कांग्रेस की ओर से बस्तर लोकसभा उम्मीदवार बनने को कोई भी कांग्रेसी नेता तैयार नहीं हो रहा है, हार के डर से व राजनीतिक कैरियर बचाने के चक्कर में सब भयभीत है। हालत यह है कि कांग्रेस को बस्तर लोकसभा चुनाव के लिये प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है।
अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर लोकसभा सीट के लिये युवा होनहार जुझारू महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसकी घोषणा अठारह दिन पहले 02 मार्च को हुई थी। वही कांग्रेस बस्तर लोकसभा के लिये एक उम्मीदवार नहीं ढूंढ़ पा रही है। लंबे समय देश में शासन संभालने वाले राष्ट्रीय राजनीतिक दल के लिये ऐसी स्थितियां चिंतनीय व सोचनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर से ही आते हैं, जो हालिया पूर्व सांसद भी रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी बस्तर अंचल के कोण्डागांव क्षेत्र के है, जो बस्तर लोकसभा का हिस्सा है। बड़ा प्रश्न यह है कि पांच साल में कांग्रेस के दो-दो प्रदेश अध्यक्ष बस्तर से रहे हैं और उसके बाद भी कांग्रेस जैसे बड़े राजनीतिक दल को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिये उम्मीदवार के लाले पड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एक समय ऐसा आयेगा कि कांग्रेस में काम करने के लिये कार्यकर्ता तक नहीं मिलेंगे, मौजूदा हालात से जाहिर हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात अब सही साबित होने लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।