देश में संविधान और कानून सबके लिए बराबर, कांग्रेस को देश की संस्थाओं पर विश्वास नहीं : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

WhatsApp Channel Join Now
देश में संविधान और कानून सबके लिए बराबर, कांग्रेस को देश की संस्थाओं पर विश्वास नहीं : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल


रायपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस ईडी के दुरुपयोग और विपक्ष के नेताओं को फंसाने के षड्यंत्र के विरोध में आज गुरुवार काे ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज पत्रकाराें से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस देश में संविधान और कानून सबके लिए बराबर है। कोई भी कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हो जांच होती है और कार्रवाई भी होती है। कांग्रेस को देश की संस्थाओं पर विश्वास ही नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा क‍ि कोई भी कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हो मामले की जांच होती है और कार्रवाई भी निश्चित रूप से होती है। ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है जो भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है। पुलिस भी अपना काम करती है। कांग्रेस को देश की संस्थाओं पर विश्वास ही नहीं है। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस 24 अगस्त को प्रदर्शन पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि बलौदाबाजार घटना के जो वीडियो और फुटेज सामने आए हैं, उसमें सभी ने देखा कि किस तरह से कांग्रेस के लोगों ने भड़काऊ भाषण दिया और बयानबाजी की, जिसके बाद इतनी बड़ी घटना छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार घटी। कांग्रेस को प्रेशर पॉलिटिक्स न करके इस पर सहयोग करना चाहिए। प्रेशर पॉलिटिक्स कांग्रेस हमेशा से करती आई है जो आगे चलकर देश और समाज के लिए नुक़सानदेह होगा। गुरु घासीदास की धरती पर ऐसी घटना प्रदेश के सम्मान को घटाने वाला है। प्रदेश की जनता हमारी सरकार से खुश है। कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी है सिर्फ धरना और विरोध प्रदर्शन कर अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story