तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस सरकार की वापसी होगी

तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस सरकार की वापसी होगी
WhatsApp Channel Join Now


तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस सरकार की वापसी होगी


75 सीटों के साथ बनेगी भरोसे की सरकार

रायपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। एक्जिट पोल के नतीजों से भी बेहतर छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आयेंगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य में कांग्रेस अबकी बार तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनायेगी। कांग्रेस के 75 से अधिक विधायक चुनाव जीतकर आयेंगे। भाजपा चुनावों में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी। जनता ने कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामों और मुख्यमंत्री भूपेश के चेहरे को देखकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पांच सालों में राज्य की जनता का भरोसा जीता है। 2018 में 68 सीटों के साथ सरकार बनाने के बाद कांग्रेस ने पांच उपचुनाव, नगरीय निकाय, पंचायतों का चुनाव जीता। पांच सालों में कांग्रेस कभी कोई चुनाव नहीं हारी। इस बार भी हम रिकार्ड बरकरार रखेंगे।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान पूरी भाजपा भूपेश के कद के सामने बौनी नजर आ रही थी। सभी भाजपा नेता भूपेश के खिलाफ दुष्प्रचार में लगे रहे, उसके बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता ने बता दिया कि उन सब पर छत्तीसगढ़िया सपूत भारी साबित हुए।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन और समृद्धि के पर्याय बन चुके भूपेश सरकार अबकी बार 75 पार के साथ वापसी करेगी। छत्तीसगढ़ के विकास और सांस्कृतिक के सम्मान में भूपेश के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर कांग्रेस का कार्यकर्ता थे। घोषणा पत्र में किए गए अपने वादों से भी ज्यादा योजनाएं धरातल पर उतारे जाने से जनता के बीच में विश्वसनीय और स्वीकार्यता बढ़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रानारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story