कोयलीबेड़ा मुठभेड़ मामले में कांग्रेस ने बनाई सात सदस्यीय जांच कमेटी
कांकेर, 29 फरवरी(हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा में नक्सली मुठभेड़ में 03 नक्सलियों के मारे जाने के पुलिस के इस दावे को मृतकों के परिजनों ने झूठा बताते हुए उन्होंने इसे हत्या बताने के बाद इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति का गठन किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में 07 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति घटनास्थल पर जाकर वहां की स्थिति की पूरी जानकारी लेकर पीसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
जांच समिति में पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी संयोजक, पूर्व विधायक संतराम नेताम सदस्य, पूर्व विधायक शंकरलाल ध्रुव सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर सदस्य, प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर सदस्य, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई सदस्य और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम सदस्य हैं। जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे मौके पर जाएं और मृतक ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात करें। घटनास्थल का जायजा ले और परिजनों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर 3 दिन के भीतर इसे जमा करने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को जवानों और नक्सलियों के बीच थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में नक्सल कंपनी नंबर-05 के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें 03 नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस ने किया था। पुलिस ने दावा करते हुए बताया था कि दक्षिणी कोयलीबेडा इलाके में सर्चिग पर निकले हुए डीआरजी और बीएसएफ के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ 25 फरवरी को हुई थी। जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराने का दावा कर सर्चिग के बाद 03 लोगों का शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए थे।
पुलिस के इस दावे को ग्रामीणों और परिजनों ने झूठा बताते हुए उन्होंने इसे हत्या बताया है। परिजनों और ग्रामीणों ने साक्ष्य के तौर पर बैंक पास बुक, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज भी पेश किए हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि मुठभेड़ के दिन मारे गए 03 लोगों के साथ 02 अन्य लोग भी घटनास्थल कुछ ही दूरी पर मौजूद थे, दोनों दूरी पर रस्सी काटने का काम कर रहे थे, तभी अचानक गोलियां की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी जिसके बाद दोनों घटना स्थल से अपनी जान बचाते हुए भाग निकले और इसके बाद मारे गए 3 लोगों की जानकारी हमें मीडिया और खबर के माध्यम से मिली। मृतक के परिजनों ने जिला कलेक्टर और एसपी के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए मुठभेड़ पर सवालिया निशान लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।