किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने की जांच समिति का गठन

किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने की जांच समिति का गठन
WhatsApp Channel Join Now
किसान आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने की जांच समिति का गठन


रायपुर, 13 मार्च (हि.स.)। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थानांतर्गत ग्राम खुर्सीकिटूल में एक युवा किसान के आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने बुधवार को पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन कर प्रतिवेदन प्रेषित करने को कहा है।

पांच सदस्यीय समिति में दलेश्वर साहू संयोजक, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, हर्षिता बघेल विधायक डोंगरगढ़ व भागवत साहू जिलाध्यक्ष डोंगरगांव शामिल हैं। समिति को अविलंब घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों, गांववासियों व स्थानीय प्रशासन से मुलाकात कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story