कांग्रेस ने किसान के आत्महत्या की जांच के लिए पांच सदस्यों की समिति का किया गठन

कांग्रेस ने किसान के आत्महत्या की जांच के लिए पांच सदस्यों की समिति का किया गठन
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने किसान के आत्महत्या की जांच के लिए पांच सदस्यों की समिति का किया गठन


नारायणपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने किसान हीरू बढ़ई की आत्महत्या की जांच के लिए पांच सदस्यों की समिति का गठन किया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार पर निशाना साधने में लगे हुए हैं। कांग्रेस की जांच समिति में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जांच समिति के संयोजक बनाएं गए हैं। इस समिति में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, संतराम नेताम, चंदन कश्यप और रजनू नेताम शामिल किए गए हैं। जल्द ही यह जांच समिति नारायणपुर के कुकड़ाझोर का दौरा कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि भाजपा की असंवेदनशीलता और वादाखिलाफी ने एक किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। यदि भाजपा सरकार ने पहली केबिनेट में 02 लाख तक कर्जा माफ कर दिया होता किसान को आत्महत्या नहीं करना पड़ता। किसान हीरू बढ़ई के ऊपर 1.24 लाख का कर्ज था, उसको कर्ज माफी का भरोसा था। उसके पुत्र की भी शादी थी, कर्ज वसूली के नोटिस से वह मानसिक दबाव में आ गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story