कांग्रेस ने बीजापुर के दो कांग्रेस नेताओं को किया निष्कासित

कांग्रेस ने बीजापुर के दो कांग्रेस नेताओं को किया निष्कासित
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने बीजापुर के दो कांग्रेस नेताओं को किया निष्कासित


बीजापुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्रवाई करते हुए टी. गोवर्धन भेपालपटनम एवं पेरे पुलैया कोटमपल्ली, मद्देड़ को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार विक्रम मंड़ावी के विरुद्ध पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण 06 वर्षों के लिये किया निष्कासित कर दिया है। बीजापुर जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने निष्कासन आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद से पूरे बस्तर संभाग में कांग्रेस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दो कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story