छग विस चुनाव : कांग्रेस ने अनूप नाग को प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए किया निष्कासित

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : कांग्रेस ने अनूप नाग को प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए किया निष्कासित


रायपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। विधायक अनूप नाग को कांग्रेस ने पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को जारी निष्कासन आदेश में पार्टी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 79 अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण, विधायक अनूप नाग के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। यह आदेश शुक्रवार को कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story