रायपुर : कांग्रेस ने बागी 15 नेताओं को किया छह साल के लिए निष्कासित
रायपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 15 लोगों को पार्टी से निष्कासित किया है। इनमें कांग्रेस विधायक किस्मतलाल नंद भी शामिल हैं।
कांग्रेस ने गुरुवार को आदेश जारी कर 15 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें रायपुर नगर उत्तर से आनंद कुकरेजा व सागर दुल्हानी, सरायपाली से विधायक किस्मत लाल नंद, गोरेलाल बर्मन समेत अन्य नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।