लोहारीडीह कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कवर्धा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के लोहारीडीह मामले के पीड़ितों को न्याय दिलाने और जेल में बंद निर्दोष लोगों की रिहाई सहित प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने कवर्धा में आज सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले कांग्रेसी बैरिकेड तोड़ दिए, जिससे पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी झूमाझटकी भी हुई। इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस मौके पर दीपक बैज ने कहा कि लोहारीडीह कांड पर पूरा कवर्धा के साथ-साथ प्रदेश जल रहा है। सरकार की नाकामी को लेकर छत्तीसगढ़ आक्रोशित है। मृतक कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी अपने पिता के न्याय के लिए लगातार लड़ रही है। वैसे बेटी लगातार कहते आ रही मेरे पिता आत्महत्या नहीं की उनकी हत्या कर पेड़ में लटका दी गई, आखिरकार मध्यप्रदेश पुलिस ने मृतक शिव प्रसाद उर्फ कचरू साहू के कातिलों को हत्या के आरोप में मृतक रघुनाथ साहू के बेटे सहित चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। बैज ने कहा कि अगर यहां की पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो लोहारीडीह गांव में और मौतें नहीं होती। अब तक जीतनी मौतें हुई है उसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।