धमतरी : कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर से मिलकर पीएम आवास से वंचित लोगों की समस्याएं रखी

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर से मिलकर पीएम आवास से वंचित लोगों की समस्याएं रखी


धमतरी, 5 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना में पट्टा संबंधित कारणों से वंचित हितग्राहियों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने शुक्रवार को महापौर रामू रोहरा से मुलाकात कर ध्यान आकृष्ट कराया। कांग्रेसी पार्षद दीपक सोनकर, विशु देवांगन, योगेश लाल, सुमन मेश्राम, पूर्णिमा रजक, रामेश्वरी कोसरे, सुरज गहरवाल के साथ मौजूद पीएम आवास से वंचित सुखचंद धीवर, रामदयाल कंवर, रेखा बाई यादव, जमुना, किरण, माहेश्वरी सिन्हा, संजय सिन्हा, उर्मिला बाई, सुखबतो, दुर्गा साहू, गायत्री साहू, जयराम कंवर, श्याम कंवर, मोतीम बाई मेश्राम, संगीता, रमेश साहू, महेश साहू, रत्नेश्वर, रतनलाल रात्रे, भारती ढीमर, मिथलेश मंडावी एवं जोधापुर के वार्डवासियों ने पत्र देकर कहा कि शहर के 40 वार्डों में अनेक ऐसे परिवार है जो विगत 20-30 वर्षों से एक ही स्थान पर निवासरत हैं, किंतु पट्टा/स्वामित्व संबंधी अपूर्ण दस्तावेज अभिलेखित त्रुटियों तथा तकनीकी कारणों के चलते पात्र परिवार पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। नगरी निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा जारी अटल विश्वास पत्र में इस बात को प्रमुखता से शामिल किया गया था। वार्डवासियों ने भी इन्हीं वादों एवं घोषणाओं पर विश्वास कर आपको समर्थन प्रदान किया। जो वंचित परिवार है उन्हें प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाये।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story