दलपत सागर के किनारे नियम विरुद्ध निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल

दलपत सागर के किनारे नियम विरुद्ध निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल
WhatsApp Channel Join Now
दलपत सागर के किनारे नियम विरुद्ध निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल


जगदलपुर, 30 जून (हि.स.)। दलपत सागर के बंड को काटकर नुकसान पहुंचाने एवं सड़क बनाए जाने से नाराज जगदलपुर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद दल रविवार को दलपत सागर पहुंचा तथा दलपत सागर के बंड को काटकर एवं बंड के ऊपर सड़क बनाने को लेकर नगर निगम प्रशासन अधिकारियों के विरुद्ध अपनी नाराजगी व्यक्त किया है।

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उदय नाथ जेम्स ने बताया कि दलपत सागर के बंड को एक तरफ से काटकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है तथा दलपत सागर के बंड में मुरूम डालकर सड़क बना दिया गया है जो कि नियम विरुद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि दलपत सागर के बंड से एक निर्धारित दूरी तक किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता हैं, लेकिन फिर भी यहां निर्माण कार्य निर्बाध गति से चल रहा हैं। नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story