कांग्रेस ने किया उड़ीसा के राज्यपाल की चुनाव आयोग में शिकायत
रायपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के द्वारा उड़ीसा के राज्यपाल रघुवरदास के छत्तीसगढ़ में निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में आगमन होने से छत्तीसगढ़ में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर चुनाव आयोग से शिकायत किया।
शिकायत में कहा गया है कि उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवरदास का दिनांक 02 नवंबर से 03 नवंबर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम में आगमन हुआ है। महामहिम के आगमन पर उनके द्वारा विशेष समाज के लोगो को उद्बोधन कर छत्तीसगढ़ में लागू आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। उनके उद्बोधन से छत्तीसगढ़ में मतदाताओ का अपने विवेकानुसार स्वतंत्र रूप से अपने-अपने क्षेत्र में उम्मीदवार को वोट किया जाना प्रभावित हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।