कोरबा : कोरबा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत ने दाखिल किया नामांकन
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता रहे उपस्थित
कोरबा, 16 अप्रैल (हि. स.) कोरबा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने मंगलवार दोपहर को शुभ मुहूर्त में वर्तमान सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नाम-निर्देशन पत्र जमा किया।
इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, दीपक बैज सहित अनेक कांग्रेसी भी मौके पर उपस्थित रहे। कोरबा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत ने चुनाव में जीत का दावा किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।