सक्ती से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चरणदास महंत ने पत्नी सहित किया मतदान
सक्ती, 17 नवंबर (हि.स.)। सक्ती से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सारागांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का जादू नहीं चलेगा।
कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चरणदास महंत ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि बिलासपुर संभाग में हम पहले से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करेंगे। 2018 के चुनाव में बिलासपुर संभाग में हमें कम वोट मिले थे। लेकिन इस बार हम जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि सक्ती जिला बनने के बाद यहां के लोगों में काफी उत्साह दिखा। हमने सक्ती जिला बनने के जो सपने संजोय थे, वह हमें मिला। मुझे विश्वास है कि अधिकतम संख्या में वोट यहां पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।