लोकसभा चुंनाव : राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने दाखिल किया नामांकन
राजनांदगांव/रायपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने दो अप्रैल मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू आदि उपस्थित रहे।
इस सीट पर भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा सांसद सतोष पाण्डेय से है। राजनांदगांव सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।