लोकसभा चुनाव में कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने लगाया मतगणना में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव में कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने लगाया मतगणना में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव में कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने लगाया मतगणना में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप


कांकेर, 11 जून (हि.स.)। कांकेर लोकसभा चुनाव में भाजपा के भोजराज नाग के साथ हुई कांटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर महज 1884 वोटों से हार गए थे, जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर को हटाकर सचिवालय रायपुर बुला लिया गया। तत्कालीन कलेक्टर के तबादले के बाद आज मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने मतगणना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व कलेक्टर को भाजपा ने मतगणना में गड़बड़ी करने का इनाम देते हुए रायपुर सचिवालय बुलवाया है। उन्होंने मतगणना के दौरान 3 बजे से लेकर 7 बजे तक अगर इनका कॉल रिकॉर्ड्स की जांच हो तो हैरान करने वाला खुलासा होने की बात कही है।

कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मशीनों का नम्बर निर्धारित किया जाता है। जिसमें हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी मांगी गई तब पता चला कि क्रमांक बदल दिए गए याने मशीन ही परिवर्तित कर दी गई है । इन सब में उन्होंने निर्वाचन अधिकारी आरओ व पूर्व कलेक्टर पर सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के दौरान 3 बजे से लेकर 7 बजे तक अगर इनका कॉल रिकॉर्ड्स की जांच हो तो हैरान करने वाला खुलासा होगा।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा पूर्व कलेक्टर को भाजपा ने मतगणना में गड़बड़ी करने का इनाम देते हुए रायपुर सचिवालय बुलवाया गया। जबकि मतगणना के एक दिन बाद कभी किसी कलेक्टर को नहीं हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

-------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story