कोरबा : कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाया कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाया कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का आरोप


कोरबा, 11 सितंबर (हि.स.)। कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ने आज बुधवार काे जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश द्वार पर आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। शहर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल और सपना चौहान ने संयुक्त रूप से पत्रकाराें को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में भवन निर्माण की सामग्री की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर चोट हो रही है। सीमेंट की कीमत में 50 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि भाजपा सरकार की कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का प्रमाण है।

उन्होंने मांग की है कि सीमेंट पर 50 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि वापस ली जाए और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल किया जाए। इस दाैरान कोरबा नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद और बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story