मतदाता सूची में अनियमितता की शिकायत, कांग्रेसियों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
धमतरी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा मतदाता सूची तैयार करने के लिए 16 से 22 अक्टूबर तक दावा आपत्ति नाम जोड़ाने घटाने लिए सभी वार्डों में बीएलओ नियुक्त किया गया है।
मतदाता को स्वयं पहुंचकर संशोधन कराना पड़ेगा। मतदाता की प्रारंभिक सूची में व्यापक त्रुटि का आरोप कांग्रेसियों ने लगाते हुए दावा-आपत्ति के लिए समय सीमा बढ़ाने, सर्वे कराने, मुनादी कराने आदि की मांग अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार दुर्गा साहू को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसियों ने कहा कि मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार है, जो जिस वार्ड में रहता है उसमें उसका नाम होना चाहिए। मृतकों व जो कुछ वर्षों से बाहर नाम जोड़ लिया है, उनका नाम कटना चाहिए। जो 18 वर्ष से अधिक के हो गए व नए निवासरत का नाम जुड़ना चाहिए। लेकिन प्रारंभिक सूची में व्यापक अनियमितता है। एक ही परिवार के लोगों का अलग अलग वार्डों में नाम जोड़ दिया गया है। जो निवासरत है उनका नाम नहीं है जो निवासरत नहीं है, ऐसे बहुत से लोगों का नाम है। मृतकों का नाम नहीं काटा गया है। बहुत से नये मतदाताओं का नाम नहीं जुड़ा है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू, रौशन जांगड़े, पार्षद उत्तम साहू, राघवेन्द्र सोनी, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू, सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।