कोरबा : अवैध वसूली की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच-कार्रवाई के दिए निर्देश



कोरबा : अवैध वसूली की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच-कार्रवाई के दिए निर्देश




कोरबा : अवैध वसूली की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच-कार्रवाई के दिए निर्देश




कोरबा : अवैध वसूली की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच-कार्रवाई के दिए निर्देश


कोरबा 14 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर संजीव झा ने विकासखण्ड करतला के अंतर्गत ग्राम गिधौरी में सरपंच एवं उचित मूल्य राशन दुकान संचालक द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली करने की प्राप्त शिकायत पर संज्ञान लिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर झा ने ग्राम गिधौरी में बिना चंदा दिए शासकीय राशन दुकान से राशन प्रदान नहीं करने की शिकायत की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। समाचार पत्रों में प्रकाशित शिकायती खबरों के अनुसार 100 रुपये चंदा जमा करने के पश्चात् ही ग्रामीणों को राशन दिया जा रहा है। चंदा नहीं देने वाले ग्रामीणों को पीडीएस दुकान से संचालक द्वारा राशन प्रदान नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर श्री झा ने पूरे मामले की विस्तृत जांच कर मामले में दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कोरबा को दिए। कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना,जल जीवन मिशन और अमृत सरोवर योजना अंतर्गत संचालित कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story