अंबिकापुर: एनएचएम संविदा भर्ती में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा, 134 पदों के लिए आए 5505 आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर: एनएचएम संविदा भर्ती में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा, 134 पदों के लिए आए 5505 आवेदन


अंबिकापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत सरगुजा जिले में स्वीकृत संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। जिले में 34 विभिन्न श्रेणियों के कुल 134 पदों के लिए 5505 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच और सूचीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

आवेदनों के विश्लेषण में यह सामने आया है कि नर्सिंग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़े पदों में सर्वाधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। स्टाफ नर्स (एसएनसीयू एवं एनबीएसयू) के 10 पदों के लिए 1058 आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहीं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 35 पदों के लिए 900 और नर्सिंग ऑफिसर (एनएचएम एवं एनयूएचएम) के 7 पदों हेतु 889 आवेदन आए हैं। इसके विपरीत कुछ तकनीकी पदों के लिए अपेक्षाकृत कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पदों के लिए केवल 2 आवेदन मिले हैं, जबकि मेडिकल ऑफिसर आयुष (पुरुष) के 2 पदों के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं। टीबी हेल्थ विजिटर और ओटी टेक्नीशियन जैसे पदों पर भी सीमित संख्या में आवेदन आए हैं।

दंत चिकित्सा सेवाओं से जुड़े पदों के प्रति अभ्यर्थियों की अच्छी रुचि देखने को मिली है। डेंटल सर्जन (एनओएचपी) के 3 पदों के लिए 52 आवेदन, डेंटल सर्जन (एनयूएचएम) के 1 पद के लिए 40 आवेदन तथा डेंटल असिस्टेंट के 1 पद के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पदों की पूर्ति से जिले में शासकीय दंत चिकित्सा सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

चयन प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक पद के विरुद्ध अधिकतम 10 पात्र अभ्यर्थियों को ही कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद कौशल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा, जिससे योग्य और अनुभवी मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

अनुभव संबंधी प्रावधानों के तहत यह स्पष्ट किया गया है कि केवल शासकीय संस्थानों में संबंधित पद पर किया गया कार्य अनुभव ही मान्य होगा। निजी संस्थानों में प्राप्त अनुभव अथवा मानदेय रहित या निःशुल्क रूप से किए गए शासकीय कार्यों का अनुभव मान्य नहीं किया जाएगा। सभी अनुभव प्रमाण पत्रों का विधिवत परीक्षण और सत्यापन किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपनी आवेदन स्थिति, पात्रता विवरण और दावा-आपत्ति से संबंधित जानकारी एनआईसी पोर्टल पर देख सकते हैं। निर्धारित समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार का दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिले की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अत्यंत आवश्यक और सेवा से सीधे जुड़े पदों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इन पदों पर शीघ्र, पारदर्शी और सुव्यवस्थित नियुक्ति से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी और विशेष रूप से मातृ-शिशु एवं दंत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story