छग विस चुनाव : सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक से शिकायत-सुझाव की सुविधा

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक से शिकायत-सुझाव की सुविधा


जगदलपुर, 24 अक्टूबर(हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जिला बस्तर के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 85-बस्तर (अजजा) के आरएच. ठाकरे (7587016494), 86- जगदलपुर के सुब्रत गुप्ता (7587016495) और 87-चित्रकोट (अजजा) के लिए सुदेश कुमार मोखटा (7587016496) को सामान्य प्रेक्षक व व्यय निर्वाचन प्रेक्षक प्रवीण रंजन (7587016498) की नियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने चारों प्रेक्षकों का संपर्क नम्बर आमजनों के लिए जारी किया गया है। चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव के लिए इन संपर्क नम्बर के साथ-साथ शहर के सर्किट हाउस में दोपहर 3 से 5 बजे तक मिलकर शिकायत, सुझाव की सुविधा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story