नारायणपुर : धान खरीद केंद्र की समितियों ने 20 लाख के बारदाना की धोखाधड़ी की : मिलर्स संघ

नारायणपुर : धान खरीद केंद्र की समितियों ने 20 लाख के बारदाना की धोखाधड़ी की : मिलर्स संघ


नारायणपुर, 26 मई (हि.स.)। जिला के राइस मिलर्स संघ के सदस्यों युधिष्ठिर जैन और सुरेश जैन ने आरोप लगाया है कि उनकी आईडी पासवर्ड का दुरुपयोग कर धान खरीद केंद्र की समितियों ने 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि राईस मिल के आईडी पासवर्ड से धान खरीद केन्द्र के समितियों के द्वारा फर्जी तरीके से 73 हजार बारदाना बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

राइस मिलर्स संघ के युधिष्ठिर जैन एवं सुरेश जैन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि धान खरीद केंद्र समितियों ने हमें 73 हजार बारदाना जारी किया था, जिसकी प्राप्ति ऑनलाइन हमें लेनी थी, लेकिन हमारे आईडी पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए समितियों ने स्वयं ही उसकी प्राप्ति लेकर उन्होंने लाखों के धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत को करते हुए धोखाधड़ी करने वाले समितियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा गया है।

मिलर्स संघ के सदस्यों ने बताया कि पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी कर लाखों की हेराफेरी के संबंध में पांच छह लोगों की पहचान की गई है, जल्द ही उनके विरुद्ध मिलर्स संघ के द्वारा एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

लैम्प्स बिजली के समिति प्रबंधक भूषण कश्यप ने बताया कि मुझे समितियों के माध्यम से जानकारी मिली है कि समिति द्वारा बारदाना जारी किया गया, जिसे मिलर्स द्वारा ही प्राप्ति ली गई है, आरोप पूर्ण रूप से निराधार है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story