आरक्षण संशोधन विधेयक पर सर्व समाज को धोखा देने समिति का किया गठन : कांग्रेस

आरक्षण संशोधन विधेयक पर सर्व समाज को धोखा देने समिति का किया गठन : कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
आरक्षण संशोधन विधेयक पर सर्व समाज को धोखा देने समिति का किया गठन : कांग्रेस


आरक्षण संशोधन विधेयक पर सर्व समाज को धोखा देने समिति का किया गठन : कांग्रेस


रायपुर, 8 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक के मुद्दे पर समिति गठन को लेकर भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि सर्व समाज को धोखा देने समिति का गठन किया गया है। इससे फिर साबित होता है कि भाजपा आरक्षण विरोधी है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है।

उल्लेखनीय है कि आरक्षण विवाद सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बनाया गया है। कमेटी दो साल के भीतर एसटी-एससी, ओबीसी आरक्षण पर सरकार को अपना सुझाव देगी, जिसपर कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि दो साल नहीं छह महीने समय तय करें। इन्हें जैसे-जैसे दिल्ली से आदेश आया होगा वैसा करते हैं। फिर भी आग्रह है कि अभावग्रस्त लोगों के लाभ के लिए निर्णय लें। उन्होंने कहा कि किसी समिति की जरूरत नहीं थी। वहीं सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सर्व समाज को धोखा देने समिति का गठन किया गया है। इससे साबित होता है कि भाजपा आरक्षण विरोधी है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story