रायपुर : निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने किए तेलीबांधा मार्ग में बी टी कार्य का निरीक्षण

रायपुर : निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने किए तेलीबांधा मार्ग में बी टी कार्य का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने किए तेलीबांधा मार्ग में बी टी कार्य का निरीक्षण


रायपुर, 17 मार्च (हि.स.)। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने रविवार सुबह अंबेडकर चौक से तेलीबांधा मुख्य मार्ग में हो रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित इंजीनियर और कार्य एजेंसी से कहा है कि शेष बचे बीटी कार्य भी तेज़ी से पूरे किए जाये। निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने पूरे हो चुके कार्य की गुणवत्ता को भी परखा।

नगर निगम द्वारा तेलीबांधा से अंबेडकर चौक तक इस समय डामरीकरण किया जा रहा है । इसमें एक दिशा में बी टी कार्य पूरा भी कर लिया गया और दूसरी दिशा में कार्य प्रगति पर है। मिश्रा ने प्रगतिरत कार्य भी तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान इजीनियर संजय वर्मा सहित कार्य एजेंसी उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story