कोरबा : राजस्व की वसूली में लापरवाही एवं निर्माण कार्यों में देरी पर आयुक्त ने दी चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : राजस्व की वसूली में लापरवाही एवं निर्माण कार्यों में देरी पर आयुक्त ने दी चेतावनी


कोरबा : राजस्व की वसूली में लापरवाही एवं निर्माण कार्यों में देरी पर आयुक्त ने दी चेतावनी


कोरबा, 05 अप्रैल (हि.स.)। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने राजस्व वसूली कार्यो में लापरवाही बरतने, निर्धारित वसूली लक्ष्य को प्राप्त न करने तथा जोन में प्रस्तावित निर्माण व विकास कार्यों को प्रारंभ करने में देरी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्‍होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए राजस्व वसूली कार्यों में तेजी लाने एवं प्रस्तावित विकास व निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जिन राजस्व कर्मियों का वसूली प्रतिशत कम था, उन्हें मौके पर ही शो-काज नोटिस जारी किया, साथ ही एक सप्ताह के अंदर राजस्व वसूली प्रतिशत में वृद्धि कर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश भी जोन प्रभारी को दिए।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज शन‍िवार को दर्री जोन कार्यालय पहुंचकर प्रातः 8.30 बजे जोन कमिश्नर सहित जोन के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यों की विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा की। राजस्व वसूली कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व की कम वसूली एवं वसूली कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित राजस्व कर्मचारियों को मौके पर ही शो-काज नोटिस जारी किया। उन्होंने जोन प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली कार्यों में अपेक्षित तेजी लाकर एक सप्ताह के अंदर वसूली के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त पाण्डेय ने जोन के प्रस्तावित व प्रगतिरत विकास व निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की एवं जोन में प्रस्तावित नवीन विकास कार्यों को प्रारंभ करने में देरी को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जोन कमिश्नर एवं संबंधित अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कार्य प्रक्रिया में तेजी लाकर निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने दर्री जोन कार्यालय के सभी कक्षों एवं सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर वहॉं के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जोन कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि निगम के सभी जोन कार्यालय ’’ जोन आपकी सेवा में - सर्विसेस एट द जोन ’’ की थीम पर जनसेवा केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे। अतः जोन कार्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को उक्त थीम पर अपडेट करें। समस्याएं लेकर आने वाले नागरिकों की बैठने, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था बनाएं, जोन कार्यालय में शिकायत पेटी रखें, प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निदान करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि उनकी समस्या का यथासंभव संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया है।

सुशासन दिवस पर्व में आवेदन लेने की व्यवस्था बनाएं

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस पर्व के अंतर्गत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आमनागरिकों से उनके आवेदन प्राप्त करना हैं, अतः जोन कार्यालय में नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें, आवेदन लेने हेतु कर्मचारियों की तैनाती करें, प्राप्त आवेदनों को निर्धारित पंजी में दर्ज कर आवेदन का पंजीयन करते हुए संबंधित आवेदकों को पावती देवें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता व त्रुटि न हों, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं।

प्रगतिरत निर्माण कार्यों का निरीक्षण

समीक्षा बैठक के पश्चात आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने दर्री जोन के विभिन्न वार्डो में प्रगतिरत व प्रस्तावित निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण किया। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सरदार पटेलनगर में सीवर लाईन मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, साथ ही वहॉं पर कलवर्ट का निर्माण कर लाईन को बड़े नाले से जोड़ने का कार्य भी प्रगति पर है। आयुक्त पाण्डेय ने कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य में आवश्यक तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार वार्ड क्र. 59 मुक्तिधाम में शवदाह का निर्माण, वार्ड क्र. 48 दर्री थाना के सामने एक्युप्रेशर पाथवे का निर्माण, वार्ड क्र. 48 कलमीडुग्गू स्कूल में जिला खनिज न्यास मद से बाउण्ड्रीवाल निर्माण तथा वार्ड क्र. 60 तुलसीनगर में जिला खनिज न्यास मद से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, आयुक्त पाण्डेय ने इन सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा समयसीमा में कार्यो को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story