मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही विष्णुदेव साय के गांव में उड़े रंग-गुलाल, फूटे फटाखे

मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही विष्णुदेव साय के गांव में उड़े रंग-गुलाल, फूटे फटाखे
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही विष्णुदेव साय के गांव में उड़े रंग-गुलाल, फूटे फटाखे


मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही विष्णुदेव साय के गांव में उड़े रंग-गुलाल, फूटे फटाखे


रायपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को शपथ लेने के साथ ही विष्णुदेव साय के गांव बगिया में लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और फटाखे फोड़कर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान गांव में बहुत ही उत्साह और खुशियों का माहौल दिखाई दिया।

जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बगिया में आज लोगों ने नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शपथ लेते हुए लाइव देखा। विष्णु देव साय जैसे ही मंच पर शपथ लेने आए, गांव के लोगों ने हाथ उठाकर उनका अभिनन्दन किया। साय के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखने आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग बगिया पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story