कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठ-गांठ, तिरूपति की हत्या टारगेट किलिंग : महेश गागड़ा

कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठ-गांठ, तिरूपति की हत्या टारगेट किलिंग : महेश गागड़ा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठ-गांठ, तिरूपति की हत्या टारगेट किलिंग : महेश गागड़ा


तिरूपति की हत्या के दौरान नक्सलियों ने लाल सलाम के नारों के साथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाए, एनआईए से जांच की करेंगे मांग

बीजापुर, 03 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में भाजपा नेताओं पर नक्सली हमला तेज हो गया है। दो दिन पहले बीजापुर में भाजपा नेता तिरूपति कटला की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने रविवार को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता तिरूपति कटला की हत्या को टारगेट किलिंग बताया है। उन्होंने दावा किया है कि तिरूपति की हत्या के दौरान नक्सलियों ने लाल सलाम के नारों के साथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे के बाद अब वे तिरूपति की हत्या की एनआईए से जांच की मांग करेंगे।

बीजापुर के पूर्व विधायक व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि वह राज्य के गृहमंत्री से भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग की घटनाओं की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से कराने की मांग करेंगे। गागड़ा ने कहा कि मैंने उनके परिवार के सदस्यों और हत्या के चश्मदीदों से बात की है। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद नक्सलियों ने कांग्रेस जिंदाबाद और लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक टारगेट किलिंग थी। उनके परिवार के सदस्यों ने यह भी कहा कि उन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले धमकी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि मैंने राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप को इसके बारे में सूचित कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों से भाजपा के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। यह घटनाएं राजनीतिक हत्याएं थीं और इसे नक्सली घटना बताने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेताओं और नक्सलियों के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए गागड़ा ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं और नक्सलियों के निचले स्तर के सदस्यों के बीच पहले भी गहरा संबंध देखा गया है। हम इन सभी मुद्दों को राज्य के गृह मंत्री के समक्ष उठाएंगे और इसकी एनआईए जांच की मांग करेंगे।

वहीं मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बीजापुर एसपी से घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने हत्या को लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में डर पैदा करने के इरादे से किया गया कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया था। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा के नेताओं को निशाना बनाया गया था, वे डर पैदा करना चाहते हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसलिए दहशत फैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है, ताकि भाजपा के कार्यकर्ता अंदरूनी क्षेत्र में न जा सके।

गौरतलब है कि बीजापुर जिले में सत्तारूढ़ भाजपा के जिला स्तर के नेता और जनपद पंचायत के सदस्य तिरुपति कटला का शुक्रवार की रात को तोयनार गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, इस दौरान नक्सलियों ने यहां उनकी हत्या कर दी थी। पिछले एक साल में नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा किसी भाजपा नेता की यह 09वीं हत्या थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story