महाविद्यालयीन कालेज परीक्षा शुरू, पहले दिन सात रहे अनुपस्थित

WhatsApp Channel Join Now
महाविद्यालयीन कालेज परीक्षा शुरू, पहले दिन सात रहे अनुपस्थित


धमतरी,27 अक्टूबर (हि.स.)। पंडित रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर द्वारा पूरक परीक्षा 27 अक्टूबर से शुरू हुई। परीक्षाएं 22 नवंबर तक चलेंगी। पहली पाली 78 छात्रों में 74 ने परीक्षा दी। चार अनुपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पाली दो छात्रों ने परीक्षा दी। तीसरी पाली में दर्ज 234 में 231 ने परीक्षा दी। तीन अनुपस्थित रहे। इस तरह से 314 छात्रों में से 307 ने परीक्षा दी। सात अनुपस्थित रहे। पहली पाली में सुबह सात से 10 बजे तक बीएससी की भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, बीएससी होमसाइंस का हिंदी व बीसीए की गणित परीक्षा हुई। दूसरी पाली में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बीकाम हिंदी व तीसरी पाली में दोपहर तीन से शाम छह बजे तक बीए की हिंदी परीक्षा हुई। पहले दिन एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। मालूम हो कि बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज धमतरी को परीक्षा केन्द्र क्रमांक-401 बनाया गया है। इसमें आठ कालेज के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बीसीएस पीजी कालेज के अलावा एनआरएम गर्ल्स कालेज धमतरी, महर्षि वेदव्यास पीजी कालेज भखारा, शासकीय नवीन कालेज आमदी, छग महतारी कालेज भखारा, जेनेसिस कॉलेज आफ हायर एजुकेशन धमतरी, वंदेमातरम् कालेज धमतरी, काम्पटेक कालेज धमतरी के पूरक की पात्रता प्राप्त परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story